Fighter Movie trailer: Hrithik Roshan और Deepika Padukone के dogfight sequences ने बाँधा समा, ट्रेलर को मिले 12 लाख से ज़्यादा views

1 min read

ह्रितिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की आने वाली फिल्म फाइटर का ट्रेलर (Fighter movie trailer) आज रिलीज़ हो गया| Viacom 18 के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस ट्रेलर को अभी तक 12 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं|

Fighter movie trailer

फिल्म के ट्रेलर (Fighter movie trailer) में ज़बरदस्त एक्शन और एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है| ट्रेलर की माने तो यह एक्शन फिल्म 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की एग्रेसिव एंटी टेरर पालिसी को दर्शाती है| ह्रितिक और दीपिका इसमें हैरतअंगेज़ फाइटर प्लेन स्टंट्स करते दिखे हैं| ट्रेलर की माने तो इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के यह जांबाज़ पायलट्स पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक एंटी-टेरर मिशन के लिए लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल क्रॉस करते हैं जहाँ पाकिस्तान एयर फाॅर्स के फाइटर प्लेन्स उनका सामना करने के लिए तैयार बैठे हैं| एक बेहद एड्रेनालाईन रश लाने वाला डॉगफाइट सीक्वेंस देखने को मिलता है|

Fighter movie director

Fighter movie को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने, जिन्होंने पिछले साल की शाहरुख़ खान अभिनीत पठान बनाई थी| आनंद ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी दी थी की फाइटर दो घंटे और चालीस मिनट लम्बी है| यह फिल्म गणतंत्र दिवस के हॉलिडे वीक को देखते हुए 25 जनवरी को रिलीज़ होगी| याद रहे की पठान भी पिछले साल इसी तारीख को रिलीज़ हुई थी|

पढ़ें: Shahid Kapoor और Kriti Sanon की अगली फिल्म का टाइटल का हुआ एलान, ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ होगी इस तारीख को रिलीज़

ह्रितिक पिछले साल सलमान खान स्टार्रर टाइगर ३ में एक गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आए थे| यूँ कहें तो ह्रितिक का उनकी आने वाली फिल्म वॉर २ का लुक दर्शकों को देखने का अवसर मिला था| वॉर २ यश राज की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है जिसमे ह्रितिक रॉ एजेंट कबीर की भूमिका में हैं| इस स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान टाइगर और शाहरुख़ खान पठान नाम के स्पाइज़ की भूमिकाएं निभाते हैं|

वहीँ दीपिका पादुकोण ने पिछले साल पठान और जवान में अभिनय किया था, जिसमे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान टाइटल भूमिका में थे| वहीँ अनिल कपूर की पिछले साल की आखरी फिल्म एनिमल थी, जिसमे उन्होंने रणबीर कपूर के ऑन-स्क्रीन पिता का किरदार निभाया था|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours