Article 370 teaser: Yami Gautam की यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद और मोदी सरकार के Article 370 हटाने के निर्णय पर आधारित है

1 min read

यामी गौतम (Yami Gautam) की अगली फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370 teaser) का टीज़र रिलीज़ हो चुका है| जियो स्टूडियोज और B 26 स्टूडियोज द्वारा यह बनाई गयी फिल्म जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद और अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के घटनाक्रम पर आधारित है| इस ट्रेलर को पिछले 18 घंटों में यूट्यूब पर दो मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं| यह फिल्म थिएटर्स में 23 फरवरी को रिलीज़ होगी|

Article 370 movie plot

फिल्म में यामी एक इंटेलिजेंस अफसर का रोल निभा रही हैं, जो कश्मीर वादी में पोस्टेड है| टीज़र में पुलवामा आतंकी हमले, स्टोन पेल्टिंग और भारत विरोधी प्रदर्शनों की झलक दिखती हो| बतौर इंटेलिजेंस अफसर, यामी कहती हैं, “कश्मीर में टेररिज्म एक धंधा है, It has nothing to do with azadi “. वह बताती हैं की “29 राज्यों में से सबसे ज़्यादा फण्ड कश्मीर में अमन बनाए रखने के लिए भेजे जाते हैं, पर वहां के नेता, भ्रष्ट नौकरशाह अपनी जेबें भरने के लिए कनफ्लिक्ट इकॉनमी का फायदा उठाते हैं”|

Article 370 movie cast

टीज़र देखने से साफ़ है की इस फिल्म में काफी एक्शन है और Article 370 को हटाए जाने की पूरी प्रक्रिया का ज़िक्र है| यामी के अलावा ‘Article 370’ में प्रियमणि, राज जुत्शी, वैभव तत्ववादी, किरण करमारकर, अश्विनी कौल सरीखे कलाकार हैं| इस फिल्म को प्रोडूस किया है आदित्य धर ने, जो यामी के पति हैं| आदित्य ने यामी को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में डायरेक्ट किया था| इस फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हारी, परेश रावल और रजित कपूर ने अहम् भूमिकाएं निभाई थीं| यह फिल्म जम्मू और कश्मीर के उरी में 2016 में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारतीय सेना की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) पर आधारित थी|

Fighter Movie trailer: Hrithik Roshan और Deepika Padukone के dogfight sequences ने बाँधा समा, ट्रेलर को मिले 12 लाख से ज़्यादा views

आर्टिकल 370 (Article 370), भारत के संविधान का ऐसा अनुच्छेद था, जो जम्मू और कश्मीर को बाकि राज्यों के मुक़ाबले विशेष दर्जा देता था| 5 अगस्त 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बिल लाकर इस विशेष अधिकार को समाप्त कर दिया| तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद Article 370 को समाप्त कर दिया गया| जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया और लद्दाख को दूसरा केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours