Indian Police Force Trailer: Rohit Shetty की कॉप यूनिवर्स सीरीज में है सीटी मार डायलॉग, ज़बरदस्त एक्शन सीन

1 min read

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की OTT डेब्यू की सीरीज इंडियन पुलिस फाॅर्स (Indian Police Force) का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया| अमेज़न प्राइम पर दिखाए जाने वाली इस सीरीज का ट्रेलर का फैंस को लम्बे समय से इंतज़ार था| रिलीज़ होते साथ ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी|

सिंघम सीरीज, सिम्बा और सूर्यवंशी बनाने वाले रोहित शेट्टी अपने फिल्मों में ज़बरदस्त गारंटी देते हैं| और ट्रेलर देख कर यही लगता है की यह वेब सीरीज दर्शकों को बिलकुल भी निराश नहीं करेगी|

यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही इस Indian Police Force ट्रेलर को पांच मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं| ट्रेलर में दिखाया गया है की दिल्ली में ब्लास्ट से हर तरफ अफरा तफरी मच चुकी है| दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल पर ज़िम्मेदारी है राजधानी में आतंक फैला रहे दहशतगर्दों को ढून्ढ कर ख़त्म करना|

ट्रेलर की शुरुआत में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के करैक्टर कबीर मलिक का इंट्रोडक्शन होता है जो कहता है,”सांप हमारे साथ खेलना चाहता है. पर हम खेलते नहीं, दिल्ली पुलिस खेल ख़त्म करती है,”. आपको अंदाज़ा हो गया होगा की ऐसे सीटी मार डायलॉग आपको इस वेब सीरीज में और देखने को मिलेंगे| “दिल्ली का लौंडा हूँ सर, उठा के ले आऊंगा,” कबीर मलिक कहता है|

Indian Police Force cast details

सिद्धार्थ के अलावा इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, ललित परिमू, निकितिन धीर भी हैं| नब्बे के दशक के पॉपुलर एक्टर मुकेश ऋषि भी इंडियन पुलिस फ़ोर्स में नज़र आएंगे| इसके अलावा शरद केलकर भी इस सीरीज में दिखाई देंगे| सीरीज को डायरेक्ट किया है रोहित शेट्टी और शुशवानथ प्रकाश ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है| इंडियन पुलिस फ़ोर्स अमेज़न प्राइम पर 19 तारीख को रिलीज़ होगी|

Indian Police Force trailer: Sidharth Malhotra, Shilpa Shetty and Vivek Oberoi in a still from the trailer.

“The hunt begins 19th january onwards,” रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर इस कैप्शन के साथ ट्रेलर की एक झलक को पोस्ट किया| रोहित अपने कॉप यूनिवर्स की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं| उनकी सिंघम अगेन आगामी फिल्म है जिसमे अजय देवगन अपने आइकोनिक करैक्टर बाजीराव सिंघम के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर खाकी वर्दी में नज़र आएंगे| रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पिछली फिल्म सूर्यवंशी थी जिसमे अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी| इस एक्शन फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह, जो इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा का रोल निभाते हैं, भी नज़र आए थे|

कुछ दिनों पहले रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपने कॉप यूनिवर्स की नयी सदस्य दीपिका पादुकोण उर्फ़ शक्ति शेट्टी को रिवील किया था| दीपिका सिंघम अगेन में एक पुलिस अफसर के रोल में नज़र आएँगी|
“NAARI SITA KA BHI ROOP HAI AUR DURGA KA BHI… MEET THE MOST BRUTAL AND VIOLENT OFFICER OF OUR COP UNIVERSE… SHAKTI SHETTY… MY LADY SINGHAM… DEEPIKA PADUKONE ,” रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था|

Indian Police Force trailer पर Kiara Advani ने क्या कहा?

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक्टिंग करियर में पहली बार एक पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं| ट्रेलर रिलीज़ होने पर उनकी पत्नी और एक्टर कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी|

“दिल्ली का लौंडा (हार्ट इमोजी)” कियारा ने पोस्ट किया| हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ विदेश में नया साल मना कर आए हैं| सिड और कियारा ने पिछले साल राजस्थान के सूर्यगढ़ में शादी की थी|

सिद्धार्थ पिछले साल ‘मिशन मजनू’ में एक रॉ एजेंट के रूप में नज़र आए थे| इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदना थीं| वही कियारा 2023 में कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नज़र आई थीं|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours