बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट (Alia Bhatt) को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला है|

रविवार को रणबीर (Ranbir) और आलिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर से मिलने पहुंचे| इस अवसर पर आरएसएस के कोंकण प्रान्त प्रचार प्रमुख अजय मुड़पे और प्रोडूसर महावीर जैन भी मौजूद थे| रणबीर और आलिया को जनवरी 22 को होने वाले राम मंदिर के समारोह का न्योता भी औपचारिक रूप से प्रदान किया गया| ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने रणबीर आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया|

Which Bollywood celebs are invited for Ram Mandir ceremony?

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कंगना रनौत, अनुपम खेर, प्रभास, अजय देवगन, संजय लीला भंसाली, माधुरी दीक्षित उन फिल्म सेलिब्रिटीज में से हैं जिन्हे इस समारोह के लिए निमंत्रण मिला है| अरुण गोविल और दीपिका, जिन्होंने रामानंद सागर निर्देशित लोकप्रिय सीरियल रामायण में श्री राम और सीता मैया की मुख्य भूमिका निभाई थी, उन्हें भी निमंत्रण भेजा गया है|

Ayodhya Ram Mandir ‘Pran Pratishtha’ ceremony date and time

अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगशिरा नक्षत्र में की जाएगी| इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई VVIP हिस्सा लेंगे|

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था| प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए समस्त भारत में काफी उत्साह है|

गत वर्ष ३० दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या गए थे जहाँ उन्होंने नए एयरपोर्ट और revamped रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था|

“प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या को दुनियाभर से जोड़ने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में यहां के एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने के साथ ही इसका नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम’ रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह कदम महर्षि वाल्मीकि जी को देशभर के हमारे परिवारजनों की ओर से एक आदरपूर्ण श्रद्धांजलि है।” प्रधानमंत्री ने सोशल प्लेटफार्म X पर लिखा था|

प्रधानमंत्री मोदी के इस पोस्ट का उत्तर देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,”आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपकी अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिया गया यह निर्णय निश्चित रूप से दुनिया को महान सनातन संस्कृति से साक्षात्कार करने का अवसर प्रदान करने के साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगा। आस्था, अस्मिता व अर्थव्यवस्था को संरक्षित और संवर्धित करते इस निर्णय के लिए सभी पूज्य संत गणों, रामभक्तों एवं 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार! जय श्री राम!”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours