Idan Amedi, इज़राइली सिंगर और Fauda web series एक्टर गाज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के साथ युद्ध में गंभीर रूप से घायल हो गए| अमेडी लोकप्रिय वेब सीरीज ‘फौदा’ से अपनी पहचान बना चुके हैं|
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेडी (Idan Amedi) एक रिज़र्व सैनिक के तौर पर इज़राइली डिफेन्स फाॅर्स के साथ जुड़े हैं और घटना के वक़्त खान यूनिस में ऑपरेशन का हिस्सा थे| अमेडी के पिता ने एक न्यूज़ वेबसाइट Times of Israel को बताया की उनके बेटे की हालत खतरे से बाहर है| उनकी बहन अयेलेट ने इंस्टाग्राम पर लोगों से अमेडी के लिए प्रार्थना करने की अपील की| घायल होने के बाद अमेडी को हॉस्पिटल ले जाया गया और उनका एक काफी लम्बा ऑपरेशन हुआ|
इज़राइली डिप्लोमेट आविया लेवि ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा,”Idan Amedi, one of Fauda’s actors, has been seriously injured in a battle in Gaza. We pray and pray for your speedy recovery.”
Who is Idan Amedi, Fauda actor injured in Gaza?
कुर्दिश माँ-बाप से जन्मे 35 वर्षीय अमेडी (Idan Amedi) जेरूसलम में पले बढे हैं| उन्होंने 2006 से 2009 के बीच अपनी अनिवार्य सैन्य सेवा IDF के कॉम्बैट इंजीनियरिंग कॉर्पस 603 बटालियन में पूरी की| इज़राइल में हर नागरिक को कुछ वक़्त सेना में अपनी सेवाएं देना अनिवार्य है|
अमेडी को सबसे बड़ी पहचान हिब्रू वेब सीरीज ‘फौदा’ में एक IDF के सिपाही सागी के रूप में मिली| यह वेब सीरीज एक IDF यूनिट पर बेस्ड है जो गाज़ा और वेस्ट बैंक में इज़राइल के खिलाफ आतंकी हमलों को रोकती है और दहशतगर्दों को सजा दिलाती है|
इसके अलावा अमेडी एक सिंगर भी हैं और हमेशा अपने कॉन्सर्ट को एक कुर्दिश गाने से ख़त्म करते हैं| अपनी असल ज़िन्दगी में इस वक़्त अमेडी IDF के कॉम्बैट इंजीनियरिंग कॉर्पस में एक रिज़र्व सैनिक के तौर पर देश की सेवा कर रहे हैं|
हाल में अमेडी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमे उन्होंने बताया था की उनकी यूनिट हमास की शार्ट-रेंज मिसाइल साइट, लांच साइट और कमांड सेंटर्स को ध्वस्त कर रही है|
Israel-Hamas conflict
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इज़राइल पर सबसे बड़ा हमला किया था| गाज़ा पट्टी पर पूरी तरह नियंत्रण रखने वाले इस उग्रवादी संगठन के 1500 उग्रवादियों ने एक साथ दक्षिणी इज़राइल पर आत्मघाती हमला किया| हमास के कई उग्रवादी पैराग्लाइडिंग के ज़रिए इज़राइल में प्रवेश कर आम जनता को मारने लगे| हमास ने कुल 1000 से ज़्यादा राकेट इज़राइल पर दागे| सोशल मीडिया पर हमास द्वारा यहूदी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करवाने और उनकी हत्या कर देने की वीभत्स तसवीरें वायरल हुई थीं| इसके जवाब में बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने हमास को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच किया है|
+ There are no comments
Add yours