Designated Survivor एक्टर Adan Canto का हुआ 42 साल की उम्र में निधन, को-स्टार्स ने कहा ‘truly devastated’

1 min read

मेक्सिकन मूल के एक्टर Adan Canto का 42 साल के उम्र में निधन हो गया| कैंटो लम्बे समय से अपेंडिक्स कैंसर से लड़ रहे थे| उनके निधन से फ़िल्मी और टीवी जगत शोक में डूबा हुआ है| कांटो X-Men नाम की बेहद लोकप्रिय फिल्म में सनस्पॉट नाम के सुपरहीरो का किरदार निभाने के लिए सराहे गए थे| इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज डेसिग्नेटेड सर्वाइवर (Designated Survivor) और नार्कोस (Narcos) में अपने परफॉरमेंस से लोकप्रिय हुए थे|

कीफर सदरलैंड (Kiefer Sutherland), जिन्होंने डेसिग्नेटेड सर्वाइवर में मुख्य भूमिका निभाई थी, कैंटो के निधन पर शोक व्यक्त किया| “He was such a wonderful spirit. As an actor his desire to do well, to be great, and then do better, was truly impressive and he will be greatly missed .I am also heartbroken for his wife, Steph and his two young children. Adan, may you rest in peace.”

इटालिया रिची (Italia Ricci), जिन्होंने उसी सीरीज में कैंटो के ऑन स्क्रीन किरदार आरोन शोर की प्रेमिका का किरदार निभाया था, इंस्टाग्राम पर लिखती हैं,“He was the strongest person I know in every sense of the word and I am so angry that this happened. No one deserved this less than this sweet, brilliant, kind, and gentle man “

 काल पेन, जिन्होंने डेसिग्नेटेड सर्वाइवर में वाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी सेठ राइट का किरदार निभाया था, कैंटो को श्रद्धांजलि दी, “so genuine and warm, immensely talented; such a good person who was simultaneously calm and motivating. And funny. He was very, very funny.”

पढ़ें: Fauda एक्टर Idan Amedi गाज़ा पट्टी में Hamas से लड़ते वक़्त हुए घायल

Who is Adan Canto?

कैंटो का जन्म 5 दिसंबर 1981 में मेक्सिको के सिउडाड एकूण में हुआ था| उनकी परवरिश US के टेक्सास में हुआ| सोलह साल की उम्र में कैंटो एक गिटारवादक और गायक बनने के लिए मेक्सिको सिटी चले गए|

Adan Canto ने अपने शुरुआती एक्टिंग करियर में लोकल विज्ञापन और टीवी शोज में काम किया| फॉक्स की 2013 में रिलीज़ हुई ड्रामा सीरीज द फॉलोइंग से उन्हें पहचान मिली| फिर कैंटो ने पीछे मुड़कर नही देखा|

कैंटो ने उसके बाद मिक्सोलॉजी और ब्लड एंड आयल नाम के शोज में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया|

कैंटो को सबसे बड़ी पहचान नेटफ्लिक्स के राजनीतिक ड्रामा सीरीज डेसिग्नेटेड सर्वाइवर से मिली| तीन सीजन चले इस शो में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति का रोल कर रहे कीफर सदरलैंड के वाइट हाउस चीफ ऑफ़ स्टाफ का किरदार निभाया था| इस शो में इटालिया रिची, काल पेन और मैग्गी क्यू भी नज़र आए थे|

Adan Canto ने नेटफ्लिक्स के बहुचर्चित सीरीज़ नार्कोस में एक मिनिस्टर का रोल निभाया था| पिछले दो साल से वह एक क्राइम ड्रामा शो द क्लीनिंग लेडी में अरमान मोरालेस नाम के गैंगस्टर का रोल निभा रहे थे| फॉक्स पर प्रसारित होने वाले इस शो का तीसरा सीजन इस साल 5 मार्च को रिलीज़ होगा|

Adan Canto wife

कैंटो की पत्नी स्टेफनी उनकी क्रिएटिव कोलैबोरटर भी थी| उनके दो बच्चे हैं, एक तीन वर्षीय पुत्र रोमन और एक वर्ष की पुत्री ईव जोसफिन|

More From Author

+ There are no comments

Add yours