Ranbir Kapoor और Konkona Sen Sharma की केमिस्ट्री ने फिर जीता दिल, फैंस बोले ‘What a nostalgia’

1 min read

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) की 2009 में आई फिल्म वेक अप सिड आपको याद होगी| अयान मुख़र्जी निर्देशित इस फिल्म में रणबीर ने एक केयरलेस कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाया था| वहीँ कोंकणा के एक एस्पाइरिंग राइटर के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था|

लगभग 15 साल बाद फैंस को वही पुरानी केमिस्ट्री देखने को मिली| दरअसल रणबीर (Ranbir Kapoor) , कोंकणा और वेक अप सिड के दो अन्य कलाकार नामित दास और शिखा तलसानिया एक लोकप्रिय मोबाइल फ़ोन ब्रांड के ऐड में नज़र आए हैं| रणबीर अपने नए मोबाइल फ़ोन से कोंकणा के फोटोज क्लिक कर रहे हैं, तभी नामित वहां आकर बताते हैं की उन्हें रिंग नहीं मिल रही| आगे का स्पोइलर हम नहीं देंगे| आप यह ऐड यहाँ देख लें|

पिछले दिनों इस ऐड के शूटिंग सेट से रणबीर और कोंकणा की तसवीरें वायरल हुई थी| तब यह अटकलें लगाई जाने लगी की कहीं वेक अप सिड का सीक्वल तो नहीं बन रहा| वैसे भी बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में काफी सीक्वल और रीमेक बन चुके हैं| मगर इस विज्ञापन ने सारी अफवाहों को शांत कर दिया है|

Ranbir Kapoor and Konkona Sena Sharma in Wake Up Sid

वेक अप सिड में रणबीर ने एक कॉलेज स्टूडेंट सिद्धार्थ मेहरा उर्फ़ सिड का किरदार निभाया था, जिसे अपने पिता (अनुपम खेर) के बिज़नेस को ज्वाइन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है| वह दिन भर टीवी देखता है, गेम्स खेलता है और दोस्तों के साथ पार्टी करता है| ऐसी ही एक पार्टी में उसकी मुलाक़ात ऐसा बनर्जी (कोंकणा) से होती है| दोनों में दोस्ती हो जाती है| वहीँ सिड के अपने पिता से रिश्ते दिन पर दिन तनावपूर्ण हो जाते हैं और वह एक दिन अपना घर छोड़ देता है| वह अब आयशा के अपार्टमेंट में रहने लगता है| फिल्म में सिड की लाइफ जर्नी को दिखाया गया है की कैसे एक लापरवाह लड़के को अपना पैशन मिल जाता है| इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, राहुल खन्ना और कश्मीरा शाह ने भी भूमिकाएं निभाई थीं|

रणबीर कपूर के लिए पिछले साल बहुत ही धमाकेदार रहा| उनकी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े| संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर ने रणविजय सिंह नाम के ऐसे बेटे का किरदार निभाया था जो अपने पिता से बहुत प्यार करता है और उनके लिए कुछ भी कर सकता है| इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, सुरेश ओबेरॉय, रश्मिका मंदना और तृप्ति डिमरी ने अहम् किरदार निभाए थे|

हाल में ही कोंकणा की वेब सीरीज किलर सूप नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है| अभिषेक चौबे निर्देशित इस थ्रिलर सीरीज में मनोज बाजपेयी डबल रोल में हैं| पिछले साल कोंकणा ने दो वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ में अभिनय किया था|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours