सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के लिए 2023 एक यादगार साल रहा| लगभग 4 साल के अंतराल के बाद बड़े परदे पर लौटे किंग खान ने 3 सफल फिल्में दी| उनमें से दो, ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले| अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए शाहरुख़ को CNN – News18 ने ‘इंडियन ऑफ़ द ईयर’ के अवार्ड से सम्मानित किया| इस अवार्ड फंक्शन में सुप्रसिद्ध फिल्मकार मणि रत्नम (Mani Ratnam) भी मौजूद थे| शाहरुख़ और मणि सर के बीच की मुलाक़ात की चर्चा खूब हो रही है|
अवार्ड लेते समय होस्ट ने SRK से पूछ दिया की चूँकि मणि रत्नम भी मौजूद हैं, क्या वो उनसे एक फिल्म में काम करने के लिए पिच करेंगे| अपनी हाज़िरजवाबी के लिए मशहूर किंग खान ने तपाक से कह दिया,”मणि सर, मैं आपसे रिक्वेस्ट, बेग कर रहा हूँ की आप मेरे साथ एक फिल्म करें| मैं वादा करता हूँ की इस बार प्लेन पर छैया छैया पर डांस करूँगा|”
इस पर पोन्नयन सेलवन डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) ने कहा,”जब ये प्लेन खरीद लेंगे|” यह सुनते ही पूरा ऑडिटोरियम ठहाकों से गूँज उठा|
पढ़ें: Shahid Kapoor और Kriti Sanon की अगली फिल्म का टाइटल का हुआ एलान, ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ होगी इस तारीख को रिलीज़
पर शाहरुख़ (Shah Rukh Khan) कहाँ रुकने वाले थे| “जैसी मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल रही हैं, प्लेन अब दूर नहीं हैं|”
मणि रत्नम ने जवाब दिया,”कोई बात नहीं, मैं उस प्लेन को ज़मीन पर ला दूंगा|” इस दिग्गज फिल्मकार का इशारा ‘दिल से’ से था जिसमे उन्होंने शाहरुख़ को डायरेक्ट किया था| एक उत्तम साउंडट्रैक और कहानी होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी|
1998 में रिलीज़ हुई ‘दिल से’ में शाहरुख़ एक आल इंडिया रेडियो के एग्जीक्यूटिव अमरकांत वर्मा का किरदार निभाया था| इस फिल्म में अमरकांत को दिल्ली से असम भेजा जाता है, जहाँ उसकी मुलाकात एक असमी लड़की मेघना (मनीषा कोइराला) से होती है| अमर को उससे प्रेम हो जाता है, इस बात से अनजान की मेघना असल में है कौन| इस फिल्म में प्रीती ज़िंटा ने शाहरुख़ की मंगेतर का किरदार निभाया था|
Shah Rukh Khan films 2023
पिछले साल शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की ३ फिल्में आई थी, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’| बॉलीवुड हंगामा के अनुसार सिद्धार्थ आनंद-निर्देशित पठान का आल टाइम ग्रॉस कलेक्शन 1050 करोड़ है| इस फिल्म से शाहरुख़ ने 4 साल बाद वापसी की थी| यश राज की इस स्पाई यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्म में SRK रॉ एजेंट ‘पठान’ के रूप में नज़र आए थे| शाहरुख़ के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाडिया ने अहम् भूमिकाएँ निभाई थी|
शाहरुख ने उसके बाद एटली-निर्देशित ‘जवान’ में विक्रम राठौर और आज़ाद का डबल रोल किया था| बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इस फिल्म ने भारत और ओवरसीज मिला कर 1148 करोड़ कमा चुकी है| इस फिल्म में SRK के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे| साथ ही दीपिका ने एक cameo रोल किया था|
साल के अंत में शाहरुख़ (Shah Rukh Khan) राजकुमार हिरानी की डंकी में नज़र आए थे| यह फिल्म भी हिट रही थी| गैर कानूनी ढंग से विदेश जाने वाले लोगों के ऊपर आधारित इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर ने भी काम किया था| बॉलीवुड हंगामा के अनुसार डंकी ने 444 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था| इस फिल्म में शाहरुख़ और तापसी पहली बार साथ में नज़र आए थे| तापसी इससे पहले शाहरुख़ के बैनर रेड चिलीज़ की फिल्म बदला में नज़र आई थीं| इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुख्य किरदार निभाया था|
Mani Ratnam 2023 film
मणि रत्नम की पिछले साल पोन्नयन सेलवन २ थिएटर में रिलीज़ हुई थी और 2023 की तीसरी सबसे सफल तमिल फिल्म थी| इस ऐतिहासिक ड्रामा में विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था|
+ There are no comments
Add yours