शाहिद कपूर और कृति सनोन की आने वाली रोमांटिक फिल्म को उसका टाइटल मिल गया है| खुद निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के नाम का खुलासा किया| ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) कृति और शाहिद की एक साथ पहली फिल्म है|
काफी लम्बे समय से इस फिल्म के वर्किंग टाइटल को लेकर अटकले तेज़ थीं| आख़िरकार इस सस्पेंस का सस्पेंस का अंत कर दिया| यह फिल्म वैलेंटाइन्स वीक में 9th फरवरी को रिलीज़ होगी|
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) को डायरेक्ट किया है अमित जोशी और आराधना साह ने| इस फिल्म को प्रोडूस किया है दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने|
पढ़ें: 12th Fail हर भारतीय युवा को देखना ज़रूरी है
दिनेश विजान एक प्रख्यात फिल्म प्रोडूसर हैं जो स्त्री, बीइंग साइरस,मिमी, भेड़िया, ज़रा हटके ज़रा बचके जैसी फिल्में बना चुके हैं| वही उतेकर मिमी, ज़रा हटके ज़रा बचके और लुका छुपी जैसी फिल्में बना चुके हैं|
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya teaser reaction
इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के मोशन पोस्टर रिलीज़ होते ही खलबली बच गयी| लोग कृति और शाहिद की केमिस्ट्री देख तारीफ करते थक नहीं रहे| एक यूजर ने कृति के पोस्ट पर लिखा, “Uljha jiya should be title short & sweet nevertheless can’t wait to watch d movie “
Shahid Kapoor films
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) से शाहिद कपूर एक लम्बे समय के बाद एक रोमांटिक हीरो के तौर पर वापसी कर रहे हैं| इससे पहले वो 2019 में संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ‘कबीर सिंह’ में टाइटल रोल में दिखे थे| वांगा की तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के रीमेक में शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी थीं| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी|
इसके अलावा शाहिद पिछले साल राज एंड डीके की अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ में दिखे थे| उन्होंने इस वेब सीरीज में एक कॉन आर्टिस्ट का रोल निभाया था जो जाली करेंसी नोट छापता है| इस वेब सीरीज में भुवन अरोड़ा, राशि खन्ना, विजय सेतुपति, के के मेनन और ज़ाकिर हुसैन भी थे|
वहीं कृति की आखरी फिल्म गणपत थी, जिसमे वो टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आयी थी| मेगास्टार अमिताभ बच्चन के होने के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था| पिछले साल कृति को उनकी फिल्म मिमी में एक सरोगेट मदर का रोल निभाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया| लक्ष्मण उतेकर निर्देशित इस 2021 फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक और साई तमहांकर ने अहम् भूमिकाएं निभाई थीं|
+ There are no comments
Add yours