The Pursuit of Happyness: Will Smith की यह 2006 फिल्म ‘Never Quit in Life’ ऐटिटूड की सीख देती है

1 min read

बीते साल विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th Fail ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया| साथ ही इस फिल्म को काफी सराही गयी और OTT पर रिलीज़ के पश्चात् इसकी लोकप्रियता आज भी बढ़ गयी है| हमने आपको पहले काफी पहले इस फिल्म को रेकमेंड किया था की हर युवा को इसे देखना चाहिए|

कल रात मैंने एक हॉलीवुड फिल्म देखा, नाम है The Pursuit Of Happyness | यह फिल्म 2006 में रिलीज़ हुई थी और बहुत बड़ी हिट रही थी| इस फिल्म को देखने के बाद मैं कुछ देर मौन रहा और सोचता रहा की अपने परिवार को एक बेहतर ज़िन्दगी देने के लिए कोई इंसान क्या कुछ नहीं करता है|

The Pursuit of Happyness plot

मशहूर अमेरिकन उद्योगपति और मोटिवेशनल स्पीकर क्रिस गार्डनर की इसी नाम से किताब पर यह फिल्म गेब्रियल मुक्कीनो ने बनाई थी| फिल्म में विल स्मिथ (Will Smith) ने क्रिस गार्डनर का रोल निभाया था| उनके बेटे जेडन स्मिथ ने रील लाइफ बेटे का किरदार निभाया था| क्रिस सान फ्रांसिस्को में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता है| वह एक सेल्समेन है और अपनी ज़िन्दगी की सारी सेविंग्स पोर्टेबल बोन डेंसिटी स्कैनर में लगा देता है और डॉक्टरों को बेचता है| क्रिस के अपनी पत्नी लिंडा से रिश्ते तनावपूर्ण हैं और एक दिन वो उसे छोड़ कर चली जाती है| हालाँकि आपसी सहमति में यह तय होता है की क्रिस बेटे क्रिस्टोफर को अपने साथ रखेगा|

इसी बीच क्रिस को एक स्टॉकब्रोकिंग कंपनी को एक इंटर्न के तौर पर ज्वाइन करता है| लिंडा नई यॉर्क काम के सिलसिले में शिफ्ट हो जाती है| बाप और बेटे की ज़िन्दगी स्कैनर बेचकर गुज़र रही होती है की तभी क्रिस को पता चलता है की बकाया इनकम टैक्स के कारण उसका बैंक अकाउंट खाली हो गया है और अब सिर्फ 25 डॉलर बचे हैं| क्रिस और उसके बेटे को उनके किराए के मकान से निकाल दिया जाता है|

और तभी से क्रिस का असली संघर्ष शुरू होता है| The Pursuit of Happyness एक बहुत ही अहम् सन्देश देती है, नेवर क्विट| क्रिस का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहता है मगर वो हिम्मत नहीं हारता| विषम परिस्थितियों में भी वो जूझता रहता है, जो की काफी इंस्पायरिंग है|

इसमें दो राय नहीं है की विल स्मिथ (Will Smith) हॉलीवुड के नामचीन अदाकारों में से हैं| साथ ही उनके बेटे जेडन ने भी काफी अच्छा अभिनय किया है| एक इंटरव्यू में विल ने कहा था की प्रोडक्शन हाउस जेडन को उनके ऑन स्क्रीन बेटे के लिए कास्ट करने में असहज थी क्योंकि उसे लगा की एक नेपोटिज्म का डिबेट छिड़ जाएगा| डायरेक्टर मुक्कीनो की माने तो जेडन ने नौ ऑडिशन दिए थे और अपने आप को इस रोल के लिए सही एक्टर साबित करने में कामयाब रहे|

यह फिल्म फ़िलहाल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है| आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours