Tom Cruise, 62 साल का यह एक्टर ऐसे स्टंट्स करता है जिसे देख आपकी आँखें फटी रह जाएँगी

1 min read

कल कोई पोस्ट नहीं लिख पाया| क्षमा चाहता हूँ|

आपलोग हमारे नियमित पाठक रहे हैं, इसलिए आपको इस गैरमौजूदगी का कारण बताना ज़रूरी है|

कल रात मैं मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकोनिंग पार्ट १ (Mission Impossible Dead Reckoning Part 1) देख रहा था| यह फिल्म पिछले साल रिलीज़ हो गयी थी थिएटर में और OTT प्लेटफार्म पर इस साल से स्ट्रीम कर रही है|

MI डेड रेकोनिंग बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई| मगर इस एक्शन फिल्म में ऐसा क्या है की मैं इसके बारे में लिखने से खुद को रोक नहीं पाया? जवाब है एक नाम|

Tom Cruise

जी हाँ, 62 साल के टॉम क्रूज इस फिल्म में हैरतअंगेज़ स्टंट करते हुए दिखे हैं, बिना डुप्लीकेट के| ऐसे स्टंट जो आपको बिलकुल भी नहीं दोहराने चाहिए|

डेड रेकोनिंग टॉम क्रूज (Tom Cruise) के मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी में हालिया रिलीज़ फिल्म का पहला अध्याय है| इसका दूसरा अध्याय इस साल या 2025 रिलीज़ हो सकता है| MI सीरीज की पहली फिल्म 1996 में रिलीज़ हुई थी और टॉम एथन हंट के किरदार में सुपरहिट हो गए|

बात करते हैं डेड रेकोनिंग की, तो यह फिल्म एक एडवांस AI ‘एंटिटी’ पर आधारित है जिसपर नियंत्रण करने वाला पूरी दुनिया पर फतह हासिल कर सकता है| जब इस एडवांस्ड AI डिवाइस के कारण एक रुसी पनडुब्बी की दुर्घटना हो जाती है, तब इस AI डिवाइस की चाभी की तलाश शुरू होती है| एथन हंट भी एक मिशन पर अपने IMF के साथ निकल पड़ता है|

पढ़ें: Designated Survivor एक्टर Adan Canto का हुआ 42 साल की उम्र में निधन, को-स्टार्स ने कहा ‘truly devastated’

मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकोनिंग पार्ट 1 में टॉम (Tom Cruise) ने कई ऐसे स्टंट किए हैं जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे| फिल्म के बिहाइंड द सीन्स में टॉम को स्टंट की तयारी करते हुए दिखाया गया था| इस फिल्म में टॉम बाइक चलाते हुए खाई से कूदते हैं, ट्रेन के ऊपर फाइट सीन्स करते हैं, वेनिस में कार चेस में पुलिस और प्रतिद्वंदी एजेंट्स को चकमा देते हैं|

इन स्टंट्स पर बात करते हुए टॉम ने एंटरटेनमेंट टुनाइट के एक इंटरव्यू में कहा था,”ऐसे स्टंट्स के लिए तैयारी में आपका अनुभव काम आता है| मैं बचपन से बाइक चलाता रहा हूँ| साथ ही मैंने कारों से रेस किया है और एरोबेटिक्स, प्लेन, हेलीकॉप्टर और पैराशूट के साथ काफी समय बिताया है| मगर ऐसे स्टंट में आपकी कहानी और कैमरा की समझ, और बाकी चीज़ें एक क्षण में हो गयी| मैंने इसके लिए काफी ट्रेनिंग की थी| ऐसा कुछ करने के लिए आपको ‘रेजर शार्प’ होना होगा|”

थॉमस क्रूज मापोथेर IV का जन्म जुलाई ३, 1962 को न्यू यॉर्क के सेराक्यूस में हुआ था| उनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और माँ एक स्पेशल एजुकेशन टीचर थीं| टॉम ने 1981 में एंडलेस लव नाम की फिल्म से एक्टिंग में कदम रखा| उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा| टॉप गन, द कलर ऑफ़ मनी, रेन मनी, बोर्न ऑन द फोर्थ ऑफ़ जुलाई, मिशन इम्पॉसिबल और जेरी मैग्वायर जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया| टॉम चार बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours